Indian History GK Questions in Hindi – भारतीय प्राचीन इतिहास “IAS, राज्य PSC, SSC और अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Sarkari Naukri Help – राज्य PSC,Railway और SSC जैसे परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा नें पूछे ही जाते है उनके उत्तर के साथ शेयर कर रहै है।
इन प्रश्नो के साथ ही साथ Harappan Civilization GK Hindi – हड़प्पा सभ्यता से जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी नीचे दिये जा रहे है जो कि हर उस छात्र को पढ़ना जरुरी है जो कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
Harappan Civilization GK Hindi
Most Important History GK Questions
1 – सूफियों की भाषा में ‘जियारत’ क्या था ?
(a) संतों के मकबरों की, बरकत (आध्यात्मिक कृपा) प्राप्त करने के लिए तीर्थयात्रा
(b) ईश्वरीय नाम गायन
(c) फुतूह (बे-मांगा दान) पर चलाई जा रही नि:शुल्क रसोई अर्पित करना (d) औकाफ़ (पूर्त न्यास) स्थापित करना
(d) औकाफ़ (पूर्त न्यास) स्थापित करना
2 – लिखित में से कौन सा /से बुद्ध के जीवन से संबंधित नहीं था /थे?
1. कन्थक 2. अलार कलाम 3. चन्ना 4. गौशाला मक्खलिपुत्त
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 (b) केवल 4 (c) 1 और 2 (d) 3 और 4
3 – भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान नहीं शेरों का प्रादुर्भाव हुआ | कलकात्ता, जो अब कोलकाता है, प्रथम शहरों में से एक था निम्नलिखित में से कौन से गांव से मिलकर कोलकाता शहर बना था ?
(a) मिदनापुर, चटगांव, बर्दवान (b) परगना, कलिकाता, ठाकुर गांव (c) सुतानुटि, कलिकाता, गोविंदपुर (d) मिदनापुर, ठाकुरगांव, गोविंदपुर
4 – 1919 के भारत सरकार अधिनियम ने
1. केंद्र में द्विसदनीय विधानमंडल स्थापित किया | 2. प्रांतीय कार्यकारिणी में द्विशासन आरंभ किया | 3. भारत में संघीय शासन प्रणाली को आरंभ किया |
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(a ) 1 और 3 (b) 2 और 3 (c) 1, 2 और 3 (d) 1 और 2
5 – तेरहवीं और चौदहवीं सदी ईसवी में भारतीय किसान खेती नहीं करते थे –
(a) गेहूं की (b) जौ की (c) चावल की (d) मक्का की
Read More : [~आधुनिक इतिहास~] Modern History Notes PDF For IAS Mains Examination – Baliyan Sir
6 – महाभाष्य के लेखक पतंजलि समसामयिक थे –
(a) चंद्रगुप्त मौर्य के (b) अशोक के (c) पुष्यमित्र शुंग के (d) चंद्रगुप्त प्रथम के
7 – गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण जिस राज्य में हुआ था वह है –
(a) अंग (b) मगध (c) मल्ल (कुशीनगर) (d) वत्स
8 – बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे –
(a) वैशाली में (b) श्रावस्ती में (c) कौशांबी में (d) राजगृह में
9 – गुप्तकाल में वाराहमिहिर प्रसिद्ध पुस्तक, ‘वृहत् संहिता’ की रचना की यह किस विषय पर आधारित प्रबंध था ?
(a) खगोल विज्ञान (b) शासन कला (c) चिकित्सा की आयुर्वेद पद्धति (d) अर्थशास्त्र
10 – 1756 में ब्रिटिश द्वारा की गई कोलकाता की किलेबंदी को बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने क्या माना ?
(a) बड़े पैमाने पर बिट्रिश व्यापार की वृद्धि (b) अपनी प्रभुता पर आक्रमण (c) भारत में ब्रिटिश की असुरक्षा (d) बंगाल पर ब्रिटिश नियंत्रण
11 – आजादी की लड़ाई में कौन सा रसायन एक महत्वपूर्ण प्रतीक चिन्ह था ?
(a) ग्लूकोज (b) खाद (c) औषधि (d) सोडियम, क्लोराइड
12 – निम्नलिखित सूफियों में कौन कृष्ण को औलिया के अंतर्गत मानता था ?
(a) शाह अब्दुल अजीज (b) शाह वलीउल्लाह (c) शाह कलीमुल्लाह (d) मोहम्मद गौस
13 – राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदाई था –
(a) अज्ञात शत्रु (b) चंड प्रद्योत (c) प्रसेनजित (d) उदयन
14 – पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किए थे –
(a) श्रीगुप्त (b) चंद्रगुप्त प्रथम (c) समुद्रगुप्त (d) चंद्रगुप्त द्वितीय
15 – निम्नलिखित सूफियों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे ?
(a) शेख मइनुद्दीन चिश्ती (b) शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी (c) शेख निजामुद्दीन औलिया (d) शेख सलीम चिश्ती
16 – निम्न में से किसे ‘हिंदी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है ?
(a) अमीर खुसरो (b) मलिक मोहम्मद जायसी (c) कबीर (d) अब्दुल रहीम खान-ऐ-खाना
Read More : Download 2000+ Indian History GK MCQ Type Questions with Answers PDF for Competitive Exam
17 – ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधी जी ने कब दिया ?
(a) दांडी मार्च के समय (b) असहयोग आंदोलन के साथ (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (d) गोलमेज सम्मेलन के समय
18 – दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोल शास्त्र, गणित एवं आयुर्वीज्ञान सहित अनेक विधाओं में माहिर था
(a) इल्तुतमिश (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) मोहम्मद बिन तुगलक (d) सिकंदर लोदी
19.निम्नलिखित में से कौन सा कथन जजमानी व्यवस्था के बारे में सत्य नहीं है ?
(a) यह बाजारेतर विनिमय व्यवस्था थी (b) यह पूर्व औपनिवेशिक काल के दौरान अनेक गांव और क्षेत्रों में प्रथा मे थी (c) यह औपनिवेशिक शासन के दबाब के तहत शुरू कर दी गई थी (d) यह विनिमय की अपेक्षाकृत अधिक व्यापक नेटवर्कों में संभावित तिथि जिसके द्वारा कृषि उत्पाद व अन्य वस्तुओं परिसंचालित होती थी
20 – निम्नलिखित में से किसने आगरा की स्थापना की थी ?
(a) बलबन ने (b) बहलोल लोदी ने (c) सिकंदर लोदी ने (d) फिरोज तुगलक ने
21 – निम्नलिखित में से कौन सी एक किताब मुगल शाही परिवार की एक महिला ने लिखी है ?
(a) अकबरनामा (b) बाबरनामा (c) हुमायूंनामा (d) बादशाहनामा
Important Facts about Harappa Civilization GK Questions in Hindi -हड़प्पा सभ्यता से संबधित कुछ परीक्षा उपयोगी तथ्य
- सर्वप्रथम १९२१ ई. में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अध्यक्ष जॉन मार्शल के निर्देशन में हड़प्पा स्थल का ज्ञान हुआ |
- हडप्पा की खोज २९२१ में दयाराम साहनी ने की थी|
- कालीबंगा से भूकंप के प्राचीनतम साक्ष्य, ऊँट की हड्डियाँ तथा शल्य चिकित्सा के साक्ष्य भी प्राप्त हुए है |
- चन्हूदडो से मनके बनाने का कारखाना, बिल्ली का पीछा करता हुआ कुत्ता तथा सौन्दर्य प्रसाधनो में युक्त लिपिस्टिक का साक्ष्य प्राप्त हुआ है |
- चन्हूदडो एकमात्र पुरास्थल है जहाँ से वक्राकार ईटे मिली है|
- लोथल से गोदीवाडा से साक्ष्य प्राप्त हुए है|
- लोथल से स्त्री पुरुष शवाधान के साक्ष्य प्राप्त होते है|
- सिन्दू घाटी सभ्यता का समूचा क्षेत्र त्रिभुजाकार है जिसका क्षेत्रफल १२,९९,६०० वर्ग किमी है |
- हडप्पा से कब्रिस्तान आर-३७ प्राप्त हुआ है|
- हडप्पा से कांसे का इक्का व् सर्पण तथा सर्वाधिक अभिलेख युत मोहरें प्राप्त हुई है
- मोहनजोदड़ो का अर्थ होता है मृतको का टीला|
- काँसे की नग्न नर्तकी तथा दाढी वाले साधु की मूर्ति मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है |
- कालीबंगा का अर्थ है काले रंग की चूड़ियाँ |
- बनावली से अच्छे किस्म का जौ, ताँबे का वानाग्र तथा पक्की मिट्टी के बने हल की आकृति का खिलौना प्राप्त हुआ है |
- सुकोटडा से घोड़े की अस्थियाँ तथा एक विशेष प्रकार का कब्र प्राप्त हुआ है |
- रंगपुर से धान की भूसी का ढेर प्राप्त हुआ है |
- सुत्कागेंडोर का दुर्ग एक प्राकृतिक स्थान पर बसाया गया था|
- सिंध से बाहर सिर्फ कालीबंगा की मुहर पर बाघ का चित्र मिलता है|
- सर्वाधिक संख्या में मुहरें मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है, जो मुख्यत: चौकोर है लोथल का अर्थ मुर्दों का नगर है |
- मोहनजोदड़ो का सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल विशाल स्नानागार है |
- सिन्धु सभ्यता की सबसे बड़ी इमारत अन्नागार में बनायी गयी थी |
- सिन्धु सभ्यता के लोग सूती व् ऊनी दोनों प्रकार के वस्त्रो का उपयोग करते थे |
- लोथल से धान व् बाजरे की खेती के अवशेष मिले है |
- चावल की खेती के प्रमाण लोथल एवं रंगपुर से प्राप्त हुआ है |
- सबसे पहले कपास पैदा करने का श्रेय सिन्धु सभ्यता के लोगों को दिया जाता है |
- घोड़े के अस्तित्व के संकेत मोहनजोदड़ो, लोथल, राणाघुंडी, एवं सुरकोटदा से प्राप्त हुए है|
- कूबड़ वाला सांड सिन्धु घाटी सभ्यता का सबसे प्रिय पशु था |
- मोहनजोदड़ो से प्राप्त मुहर पर पशुपति शिव की आकृति से गैडा, भैसा, हाथी बाघ एवं हिरन की उपस्थिति के साक्ष्य प्राप्त हुए |
- भारत में चाँदी सर्वप्रथम सिन्धु सभ्यता में पायी गई है |
- सैन्ध्वकालीन लोगों ने लेखन कला का आविष्कार किया था|
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप नीचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे facebook page से भी जुड़ सकते है daily updates के लिए.
फेसबुक पेज – https://goo.gl/Z51j25
टेलीग्राम चैनल – https://t.me/notespdfadda