CDS Full Form, CDS Exam Syllabus,CDS Exam Pattern-दोस्तो आज हम UPSC के द्वारा आयोजित परीक्षा के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जिसे CDS Exam के नाम से जानते और यह परीक्षा सैन्य सेवा पर आधारित है।तो आज हम आपको CDS Full Form, cds exam syllabus, cds exam pattern, cds admit card, cds exam eligibility के बारे में सारी जानकारी इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगी।
तो आईये जानते है कि इस लेख में हम इस परीक्षा के बारें में किन-किन बिन्दुओ पर चर्चा करेंगे-
- CDS Full Form क्या होता है?
- CDS Exam Pattern और चयन प्रक्रिया क्या होती है ?
- CDS Exam Eligibility क्या होनी चाहिये
- CDS Exam Syllabus के बारें में
- CDS Previous Year Question paper with solution
- CDS ki Taiyari Kaise karein?
CDS Full Form क्या होता है
CDS Full Form-Combined Defense Services – संयुक्त रक्षा सेवा । जो संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कि जाती है।नीचे हम कुछ अन्य परीक्षओं के बारे मे लिस्ट के माध्यम से बता रहे है जो कि संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है।
- सिविल सेवा परीक्षा,
- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-IES
- संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा
- संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा NDA Exam
- नौसेना अकादमी परीक्षा,
- स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस-SCRA Exam
- भारतीय वन सेवा परीक्षा-IFS
- भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा,
- भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा ISS Exam
CDS Exam Pattern
CDS Exam Pattern तीन भागों IMA (भारतीय सैन्य अकादमी), INA (भारतीय नौसेना अकादमी) और IAFA (भारतीय वायुसेना अकादमी) के लिए एक समान होता है जबकि OTA (आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के लिए CDS Exam Pattern कुछ अलग है
- अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के लिए समयावधि 2 घंटे की तथा प्रश्नो कि संख्या-120 होते है जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित है।
- सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र के लिए समयावधि 2 घंटे की तथा प्रश्नो कि संख्या- 120 है जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित है।
- प्राथमिक गणित के प्रश्नपत्र के लिए समयावधि 2 घंटे की तथा प्रश्नो कि संख्या- 120 है जिनके लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित है। OTA (आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के लिए प्राथमिक गणित को शामिल नही किया गया है।
CDS Exam Pattern Important Point to remember:
- सीडीएस की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी।
- Arithmetic और General Knowledge का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषा में होगें ।
- सभी प्रश्न वास्तुनिष्ठ(Objective Type) प्रकार के होगें ।
- General English और General Knowledge खंडों में 120 प्रश्न होंगे, जबकि गणित अनुभाग में 100 प्रश्न होंगे।
- हर गलत जवाब के लिए Negative Marking है। उम्मीदवार द्वारा दिये गये हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट दिया जाएगा।
- किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में उत्तरों को लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CDS Exam Syllabus
- अंग्रेजी विषय –
- शब्दों का उपयोग
- व्याकरण
- शब्दावली
- विलोम और समानार्थी
- भाषण के हिस्सों
- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाषण
- मुहावरे और वाक्यांश
- सक्रिय और निष्क्रिय आवाज
- सामान्य ज्ञान विषय –
- भारतीय इतिहास
- भारतीय भूगोल
- वर्तमान घटनाक्रम – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
- भारतीय संस्कृति और विरासत
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- सामान्य राजनीति
- भारतीय संविधान
- विज्ञान और तकनीक
- प्राथमिक गणित विषय – Arithmetics
- अंकगणितीय क्षमता
- त्रिकोणमिति
- बीजगणित
- क्षेत्रमिति
- ज्यामिति
- आंकड़े
- संख्या प्रणाली
- सचित्र प्रदर्शन
UPSC CDS Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न यहां देखें।
CDS Exam Eligibility
UPSC ने CDS Exam में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को कुछ पात्रता को पूरा करने कि आवश्यकता है जिसे पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है
यदि इच्छुक उम्मीदवार जो भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना में कमीशन अधिकारी के रूप में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं,तो नीचे दी जा रही जानकारी को ध्यान से पढ़े
उम्मीदवार CDS Exam – भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) , भारतीय नौसेना अकादमी (INA) , वायुसेना अकादमी (AFA) में शामिल होने की पात्रता (Eligibility) सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित जानकारी जांच सकते हैं:
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष होना अनिवार्य है
- उम्मीदवार का अविवाहित होना अनिवार्य है
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी पुरुषों एवं महिलाओ के लिए के लिए- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम: 24 वर्ष।
- MA और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए: अभ्यर्थियों को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री रखना चाहिए।
- भारतीय नौसेना अकादमी के लिए: एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और
- वायुसेना अकादमी: भौतिकी और गणित के साथ एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री 10 + 2 स्तर या इंजीनियरिंग स्नातक।
नोट- अर्हता प्राप्त परीक्षा के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में उपस्थित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं
शारीरिक मापदण्ड-Physical Test
उम्मीदवार अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में होना चाहिए और किसी भी विकलांगता और बीमारी से मुक्त होना चाहिए।
अभ्यर्थी को उचित वजन बनाए रखना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी (नौसेना के लिए 157 सेमी और वायु सेना के लिए 162.5 सेमी) होना चाहिए।
महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी है।
गोरखा और उत्तर-पूर्व, गढ़वाली और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों के उम्मीदवार 5 सेमी के लिए पात्र हैं। ऊंचाई में छूट।
लक्षद्वीप के उम्मीदवार 2 सेमी के लिए पात्र हैं। ऊंचाई में छूट।
Download CDS Study Material
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप comment कर सकते है. हमारा लेख CDS Full Form | CDS Exam Syllabus and Pattern के बारे में अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. जो स्टूडेंट्स 🔜 SSC-CGL/UPSSSC/Railway/Bank आदि एकदिवसीय परीक्षा की अध्ययन सामाग्री प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन 🔔 कर ले और अपनी सुझाव एवं रेटिंग 👇 अवश्य दें
»» Join Telegram ««